देवाशीष सिंह सामान्य प्रशासन व लोक शिकायत विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त

  • Jul 03, 2025
Khabar East:IAS-Officer-Debasis-Singh-Appointed-Addl-Secy-In-GA--PG-Department
भुवनेश्वर,03 जुलाईः

ओडिशा सरकार ने आईएएस अधिकारी देवाशीष सिंह को सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत (जीएएंडपीजी) विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया है।

जीएएंडपीजी विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। सिंह इससे पहले आवास एवं शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: