एशियाई युवा खेलों में शानदार प्रदर्शन पर सीएम माझी ने खिलाड़ियों को दी बधाई

  • Nov 03, 2025
Khabar East:Odisha-CM-Congratulates-Young-Athletes-On-Asian-Youth-Games-Performance
भुवनेश्वर,03 नवंबरः

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने तीसरे एशियाई युवा खेल 2025 में देश के युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री माझी ने अपने एक ट्वीट में खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने कुल 48 पदक  13 स्वर्ण, 18 रजत और 17 कांस्य  पदक जीतकर एशियाई युवा खेलों में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

 उन्होंने पूरे दल- खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ  को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर सफलता की कामना की।

मुख्यमंत्री माझी के ट्वीट कर कहा कि तीसरे एशियाई युवा खेल 2025 में हमारे युवा खिलाड़ियों के ऐतिहासिक और उल्लेखनीय प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई। भारत ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 48 पदक -13 स्वर्ण, 18 रजत और 17 कांस्य  हासिल किए हैं। यह असाधारण उपलब्धि हमारे प्रतिभाशाली युवाओं की अटूट प्रतिबद्धता, अनुशासन और उत्कृष्टता का प्रतीक है तथा देश की खेल क्षमता और सामर्थ्य को दर्शाती है। मैं सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और भविष्य की सफलताओं के लिए मंगलकामनाएं देता हूं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: