शिक्षा एवं अनुसंधान (सोआ) विश्वविद्यालय के अधीन कृषि विज्ञान महाविद्यालय की सामाजिक और सांस्कृतिक शाखा क्रिएटिव द्वारा वार्षिक शारदीय उत्सव ‘मा-2025’ का आयोजन गुरुवार को कैंपस-4 में विशेष कार्यक्रम के रूप में किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की उपाध्यक्ष शाश्वती दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने क्रिएटिव के इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में छात्र-छात्राओं की भागीदारी और उनकी प्रतिभा विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों को विश्वविद्यालय स्तर पर बढ़ावा दिया जाना चाहिए तथा राज्य स्तर पर भी आयोजित करने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप्त कुमार नंद, मुख्य परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर मंजुला दास, छात्र कल्याण डीन प्रोफेसर ज्योति रंजन दास शामिल हुए और अपने उद्बोधन के माध्यम से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर आईएएस संकाय के डीन प्रोफेसर संतोष कुमार राउत ने स्वागत भाषण दिया, जबकि प्रोफेसर बिबुध पराशर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंच संचालन प्रोफेसर प्रभात कुमार षडंगी और डॉ. दीपाली दास ने किया। वहीं, क्रिएटिव के संयोजक डॉ. भुवनानंद अधिकारी, लोपामुद्रा महांती और मानस दास के मार्गदर्शन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ओडिशा की पारंपरिक नृत्य एवं लोककलाओं— ओडिशी, छऊ, बाघ नाच, दसकाठिया, चकुलिया पंडा, चढ़ेइया, संबलपुरी आदि—का सुंदर प्रदर्शन किया गया।
उत्सव के सफल संचालन में विश्वजीत मिश्रा, डॉ. राकेश शतपथी, डॉ. विद्वान रंजन साहू, डॉ. रामकृष्ण बस्तिया, डॉ. विष्णुप्रिया पात्र, डॉ. एस.पी. मोनालिसा एवं डॉ. सुब्रत सेनापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।