कम छात्र नामांकन के कारण ओडिशा में 4,619 प्राथमिक विद्यालय बंद

  • Sep 19, 2025
Khabar East:4619-Primary-Schools-Shut-In-Odisha-Due-To-Low-Student-Enrollment
भुवनेश्वर,19 सितंबरः

राज्य के स्कूली और जन शिक्षा मंत्री नित्यनंद गोंड ने विधानसभा में बताया कि ओडिशा में कम छात्र नामांकन के चलते 4,619 प्राथमिक विद्यालय फिलहाल गैर-क्रियाशील (बंद) हैं। उन्होंने यह जानकारी झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी के प्रश्न के उत्तर में दी।

 मंत्री ने बताया कि इन बंद विद्यालयों में से 46 विद्यालयों को छात्रों की संख्या बढ़ने पर पुनः खोला गया है। वहीं, पांच विद्यालयों की पुनः खोलने संबंधी आवेदन लंबित हैं, जिन पर विभाग विचार कर रहा है।

 गोंड ने यह भी कहा कि जिला-वार बंद विद्यालयों, पुनः खोले गए विद्यालयों और लंबित आवेदनों की विस्तृत सूची अलग-अलग परिशिष्टों में संलग्न की गई है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: