जाजपुर में 64 लीटर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

  • Mar 23, 2025
Khabar East:Two-arrested-with-64-liters-of-illegal-liquor-in-Jajpur
जाजपुर, 23 मार्च:

ओडिशा के जाजपुर के बरी इलाके में रविवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 64 लीटर अवैध शराब जब्त करने के साथ इस सिलसिले में दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जिले के धारपुर गांव के निवासियों के रूप में हुई है।

 मेलाना मैदान से सटे बरी इलाके में अवैध शराब की बिक्री के बारे में एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और छापेमारी की।

 तलाशी के दौरान 64 लीटर अवैध शराब जब्त की गई और दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया।

फिलहाल बरी में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी चल रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: