बसंत पंचमी पर देवघर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

  • Feb 03, 2025
Khabar East:Crowds-of-devotees-gathered-at-Deoghar-Baba-temple-on-Basant-Panchami
देवघर,03 फरवरीः

बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को अहले सुबह से ही बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटी है। लोगों की यह भीड़ खास कर मिथिलांचल से बाबा के तिलकोत्सव में शामिल होने आये श्रद्धालुओं की है जो प्रत्येक वर्ष बसंत पंचमी के दिन बाबा का जलाभिषेक करने देवघर आते हैं। विशेष प्रकार के कांवर,वेश-भूषा और भाषा से अलग पहचान रखने वाले ये मिथिलावासी अपने आप को बाबा का संबंधी मानते हैं और इसी नाते आज के दिन बाबा के तिलकोत्सव में शामिल होने देवघर आते हैं। कई टोलियों में आये ये मिथिलावासी शहर के कई जगहों पर इकठ्ठा होते हैं और बड़ी श्रद्धा से पूजा-पाठ,पारंपरिक भजन-कीर्तन कर आज के दिन झूमते-गाते बाबा का तिलकोत्सव मनाते हैं, खुशियां बांटते हैं और अबीर गुलाल खेलकर एक-दूसरे को बधाईयां देते हैं। आज से ही इन लोगों की होली की भी शुरुआत हो जाती है।

 ऋषि मुनियों द्वारा शुरू परंपरा को आज तक मिथलांचल वासी निभाते आ रहे हैं। बाबाधाम के तीर्थ-पुरोहितों की मानें तो बसंत पंचमी के अवसर पर मिथिलांचल के लोगों द्वारा देवाधिदेव महादेव को तिलक चढाने की अति प्राचीन परम्परा रही है। पुरोहित कहते हैं कि ऋषियों-मुनियों ने इस परंपरा की शुरुआत की थी जिसे आज तक ये मिथिलावासी निभाते आ रहे हैं। इसी के तहत मिथिलावासी सुलतानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से एक विशेष तरह के काँवर में जल भर कर ये देवघर पहुंचते हैं और बाबा को हिमालय पुत्री मां पार्वती के विवाह में शामिल होने का निमंत्रण देकर वापस अपने घर लौटते हैं। आज ही से मिथिलांचल में महाशिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत भी हो जाती है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: