अमन साहू का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर पीके सिंह का तबादला

  • Apr 12, 2025
Khabar East:Inspector-PK-Singh-who-did-the-encounter-of-Aman-Sahu-has-been-transferred
रांची,12 अप्रैलः

गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर पीके सिंह का झारखंड एटीएस से तबादला कर दिया गया है। पीके सिंह का तबादला झारखंड के रामगढ़ जिले में किया गया है।झारखंड पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार सिंह का तबादला रामगढ़ जिले में कर दिया गया है। इंस्पेक्टर डॉ पीके सिंह के साथ-साथ कई अन्य इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मियों का भी तबादला अन्य जिलों में किया गया है। डीआईजी कार्मिक के द्वारा तबादले के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि तबादले की लिस्ट में सबसे खास नाम इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह का है। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह का जिस जिले में तबादला हुआ है यानी रामगढ़ जिले, ये वहीं जिला है जहां एनकाउंटर में मारे गए अमन साहू का सिक्का चलता था। रामगढ़ का पूरा इलाका अमन साहू गैंग के प्रभाव में अभी भी है। अमन के गुर्गे अभी भी रामगढ़ जिले में एक्टिव है। इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार सिंह झारखंड पुलिस के तेज तर्रार और निडर अफसर माने जाते हैं। जब उनकी धनबाद में पोस्टिंग थी उस दौरान वे लुटेरों से अकेले भीड़ गए थे और अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराया था। लेकिन प्रमोद कुमार सिंह सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब आए हैं, जब उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को एनकाउंटर में मार गिराया।

 11 मार्च 2025 को झारखंड एटीएस की टीम जिसमें इंस्पेक्टर पीके ठाकुर भी शामिल थे, अमन साहू को लेकर रायपुर से रांची आ रहे थे। इसी दौरान झारखंड के पलामू में अमन गैंग के अपराधियों ने पुलिस पार्टी पर बम से हमला कर दिया और अमन साहू को लेकर भागने की कोशिश करने लगे। अमन पुलिस का ही हथियार छीनकर फरार हो रहा था। जिसके बाद इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने मोर्चा संभाला और अमन को एनकाउंटर में मार गिराया।

Author Image

Khabar East

  • Tags: