ओमिक्रोन को लेकर अलर्ट मोड पर रांची के अस्पताल, सदर में खुला आइसोलेशन वार्ड

  • Dec 04, 2021
Khabar East:Ranchi-hospital-on-alert-mode-regarding-Omicron-isolation-ward-opened-in-Sadar
रांची,04 दिसंबरः

देश भर में कोरोना के नये वैरियेंट ओमिक्रोन को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है। झारखंड में भी इसकी संभावना को लेकर सतर्कता बढ़ाने के साथ-साथ तैयारी शुरू कर दी गयी है। झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। रांची के अस्पतालों में भी वार्ड तैयार करने के साथ-साथ दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के अलावा को कोविड गाइडलाइन के तहत तैयाररियां शुरू कर दी गयी है। रिम्स और सदर अस्पताल में भी वार्ड बनाये जा रहे हैं। कोरोना के नये वैरियेंट ओमिक्रोन को लेकर रिम्स में तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि पहले से ही अस्पताल में बने अस्थायी कोविड वार्ड में मौजूद बेड में जंग लग गयी है। इसे देखते हुए रिम्स प्रबंधन ने जंग लगी बेड के रंगाई-पुताई का निर्देश दिया है। रिम्स प्रबंधन ने कर्मचारियों से कहा है कि वो जल्द से जल्द बेड की स्थिति को दुरुस्त करें। जिससे वार्ड पूरी तरह व्यवस्थित हो जाए।

  गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में रिम्स के मल्टीस्टोरीड पार्किंग को अस्थायी वार्ड में तब्दील कर दिया था। लेकिन संक्रमितों की संख्या कम होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। वहीं कोरोना का नये ओमिक्रोन वैरियेंट की आशंका को देखते हुए दोबोरा अस्थायी वार्ड तैयार किया जा रहा है। रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने भी तैयारियों का जायजा लिया। जिन बेड में जंग लगा हुआ है सात ही वार्ड में जो कमिया हैं उसे ठीक किया जाए। इसके अलावा आक्सीजन की आपूर्ति की जांच करे उसे दुरुस्त किया जाएगा।

Author Image

Khabar East

  • Tags: