झारखंड में थमा अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का शोर

  • Nov 18, 2024
Khabar East:The-noise-of-the-election-campaign-for-the-last-phase-has-stopped-in-Jharkhand
रांची, 18 नवंबरः

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे एवं अंतिम चरण में आगामी 20 नवंबर को होने जा रहे मतदान के लिए सोमवार शाम चुनाव प्रचार का शोर थम गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दूसरे चरण की सभी 38 विधानसभा सीटों पर भाग्य आजमा रहे सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। चुनाव प्रचार थमने के बाद अब इन 38 विधानसभा क्षेत्रों में बाहरी लोगों के रहने की अनुमति नहीं होगी। मंगलवार को सभी चुनाव क्षेत्रों के लिए प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा। वहीं, बुधवार को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान संपन्न कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

बतादें कि राज्य की कुल 38 विधानसभा सीटों के लिए आगामी 20 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। इन 38 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 528 प्रत्याशी चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें 55 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। दूसरे चरण में कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 62.8 लाख पुरष मतदाता जबकि 61 लाख महिला मतदाता हैं। वहीं, इन क्षेत्रों में थर्ज जेंडर के 145 मतादाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इन 1.23 करोड़ मतदाताओं में 18-19 वर्ष  आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 55 हजार है जबकि 85 वर्ष से अधिक उम्र के 50 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने इन 38 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक एवं स्वच्छ मतदान के लिए कुल 14218 मतदान केंद्र बनाए हैं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: