पैसे देने से मना करने पर शराबी बेटे ने मां को किया आग के हवाले

  • Dec 04, 2025
Khabar East:Man-Sets-Mother-On-Fire-Over-Liquor-Money-In-Bhadrak
भद्रक,04 दिसंबरः

शराब पीने के लिए पैसे न देने पर एक व्यक्ति ने अपनी मां को आग के हवाले कर दिया। यह घटना भद्रक जिले के तिहिड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत गलागांडा गांव में सुबह करीब 8 बजे हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी देवाशीष नायक (45) नशे का आदी है। उसने अपनी मां ज्योत्स्नारानी नायक (65) को पहले पीटा और फिर उनके जमीन पर गिर जाने के बाद उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। शोरगुल सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में महिला को बचाकर भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल ले गए।

बाद में उनकी हालत और बिगड़ने पर उन्हें कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर किया गया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: