कार हादसे के एक दिन बाद बिरूपा नदी से युवक का शव बरामद

  • Dec 04, 2025
Khabar East:Youths-Body-Recovered-From-Birupa-River-A-Day-After-Car-Crash-In-Cuttack
कटक,04 दिसंबरः

 बीती रात कटक के जगतपुर स्थित पंडासाही क्षेत्र के पास एक कार के बिरूपा नदी में गिरने की घटना में लापता हुए युवक का शव गुरुवार सुबह बरामद किया गया।

मृत युवक की पहचान उदित साहू के रूप में हुई है, जो भुवनेश्वर के धौली थाना अंतर्गत लिंगीपुर का निवासी था।

 सूत्रों के अनुसार, कार कथित तौर पर गूगल मैप्स के निर्देशों का पालन करते हुए नदी किनारे से फिसलकर बिरूपा नदी में जा गिरी थी।

हादसे के तुरंत बाद उदित के मित्र अंशुमान को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। हालांकि, दमकलकर्मी, स्कूबा गोताखोर और  ओडीआरएएफ की टीमों द्वारा चलाए गए खोज अभियान के बावजूद उदित को बचाया नहीं जा सका।

 आज ओडीआरएएफ और फायर सर्विस की टीमों ने पुनः खोज अभियान शुरू किया और नदी से उदित का शव बरामद कर लिया।

 इस बीच, जगतपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: