पूर्व मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना ओईआरसी के अध्यक्ष नियुक्त

  • Mar 28, 2025
Khabar East:Ex-Chief-Secretary-Pradeep-Kumar-Jena-Appointed-OERC-Chairperson
भुवनेश्वर,28 मार्चः

पूर्व मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना को ओडिशा विद्युत विनियामक आयोग (ओईआरसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ओडिशा ऊर्जा विभाग ने उनकी नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना जारी की है।

 अधिसूचना में कहा गया है, "विद्युत अधिनियम, 2003 (सं. 36, 2003) की धारा-82 की उपधारा-5 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार प्रदीप कुमार जेना, आईएएस (सेवानिवृत्त) को ओडिशा विद्युत विनियामक आयोग (ओईआरसी) का अध्यक्ष नियुक्त करती है। यह आदेश उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा।

ओईआरसी के अध्यक्ष का पद सुरेश महापात्रा की सेवानिवृत्ति के बाद से खाली पड़ा था।

 1989 बैच के आईएएस अधिकारी जेना को 26 फरवरी 2023 को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था और वे अगले साल 30 जून को सेवानिवृत्त हुए थे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: