दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

  • Nov 29, 2024
Khabar East:Finance-Minister-Nirmala-Sitharaman-reached-Patna-on-a-two-day-visit
पटना,29 नवंबरः

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंची हैं। बिहार बीजेपी की ओर से पटना एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। वित्त मंत्री का पटना और दरभंगा में कार्यक्रम है। 45 हजार युवाओं को 1300 करोड़ की सौगात देंगी। इसके लिए पूर्वी क्षेत्र के 8 ग्रामीण बैंकों की वित्तीय स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगी।पटना के होटल ताज में होने वाली इस बैठक में पूर्वोत्तर क्षेत्र के आठ ग्रामीण बैंकों को बुलाया गया है। जिसमें बिहार और ओडिशा के दो-दो झारखंड के एक और पश्चिम बंगाल के तीन ग्रामीण बैंक के अधिकारी इस शामिल होंगे। इस बैठक में ग्रामीण बैंकों में एनपीए की क्या स्थिति है? बैंकों द्वारा ग्राहकों को कितना ऋण दिया गया है, इसको लेकर समीक्षा की जाएगी।इसके अलावा ग्रामीण बैंक के डिजिटलाइजेशन को लेकर भी चर्चा हो सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पटना में समीक्षा बैठक करने के बाद दरभंगा जाएंगी। 'उद्यमिता विकास प्रोत्साहन कार्यक्रम' में भाग लेंगी। जिसके माध्यम से 26 बैंकों द्वारा छोटे-छोटे उद्यमियों, कृषि आधारित उद्योगों और 45 हजार युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 1300 करोड़ से अधिक का ऋण वितरण किया जाएगा।

 बता दें कि दरभंगा के राज मैदान में ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ऋण वितरण कार्यक्रम के बाद निर्मला सीतारमण राज मैदान में ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी। दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि वित्त मंत्री के दरभंगा कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: