विष्णुदेव साय ने दी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

  • Nov 01, 2024
Khabar East:Vishnudev-Sai-wishes-Chhattisgarh-Foundation-Day
रायपुर,01 नवंबरः

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 24 साल पूरे हो गए हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस परिकल्पना के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, उन्हें साकार करने की दिशा में प्रदेश निरंतर अग्रसर है।

सीएम साय ने कहा कि राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। राज्य सरकार आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, वंचित वर्ग के लोगों तक उनके अधिकार पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास के लक्ष्य को तेजी से हासिल करेगी।

 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है। सीएम ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोगों से विकास का नया अध्याय लिखने का संकल्प लेने की अपील की। साय ने प्रदेशवासियों से इस अवसर पर अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाने की अपील की। बात दें छत्तीससगढ़ राज्योत्सव पर नवा रायपुर अटलनगर में 11 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे।

Author Image

Khabar East

  • Tags: