लूट की साजिश नाकाम, घातक हथियारों के साथ छह गिरफ्तार

  • Jan 30, 2026
Khabar East:Borigumma-Police-Foil-Robbery-Plan-Arrest-Six-With-Lethal-Weapon
कोरापुट,30 जनवरीः

बोरीगुम्मा पुलिस ने लूट की साजिश नाकाम करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ये युवक इलाके में एक बड़ी लूट की योजना बना रहे थे, लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

मीडिया से बातचीत करते हुए अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सत्यब्रत लेंका ने बताया कि 28 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि आठनौ युवकों का एक समूह लूट की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कोसागुड़ा चौक के पास तीन आरोपियों को पकड़ लिया। बाकी तीन आरोपियों को तड़के करीब 4:30 बजे गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनके पास से घातक हथियार भी बरामद किए गए हैं।

 गौरतलब है कि नए आईआईसी रमणानंद साहू ने थाने में पदभार संभालने के कुछ ही समय में यह बड़ी सफलता हासिल की है।

फिलहाल पुलिस गिरोह की योजनाओं और उनके संपर्कों के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए जांच जारी रखे हुए है।

Author Image

Khabar East

  • Tags: