ओडिशा विजिलेंस की फॉरेस्ट विंग ने आज एक जॉइंट ऑपरेशन में कटक ज़िले के नियाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आठंगा गांव में बिना वैध लाइसेंस के संचालित एक अवैध आरा मिल पर छापा मारा।
रिपोर्ट के अनुसार, टीम ने आरा मिल से जुड़े उपकरणों के साथ-साथ कीमती लकड़ी जब्त की है। जब्त की गई लकड़ी में 8.51 घन फीट प्रसंस्कृत लकड़ी और 50.64 घन फीट गोल सागौन की लकड़ी शामिल है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 13,07,866 रुपये बताई जा रही है।
बताया गया है कि यह लकड़ी आठंगा प्राथमिक विद्यालय के पास जमा कर रखी गई थी।
फिलहाल मामले की जांच जारी है और आगे की जानकारी जल्द जारी की जाएगी।