जशपुर जिले के बगीचा तहसील अंतर्गत ग्राम बिमड़ा स्थित धान खरीदी केंद्र में अव्यवस्था से परेशान किसानों ने बुधवार सुबह करीब 10 बजे अंबिकापुर-जशपुर स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया। किसानों का आरोप है कि बिमड़ा धान खरीदी केंद्र में प्रबंधन व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। केंद्र के प्रबंधक धान को कभी ज्यादा सूखा तो कभी ज्यादा गीला बताकर खरीदी करने से इनकार कर रहे हैं, जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं आज सुबह सैकड़ों किसान एकजुट होकर स्टेट हाईवे पर बैठ गए और ट्रेक्टर से भी मर्ग ब्लाक कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। चक्काजाम की सूचना मिलते ही बगीचा अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत कर उन्हें समझाइश दी। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद चक्काजाम समाप्त कराया गया।