सूडान में बंधक बनाए जाने के बाद सुरक्षित घर लौटा जगतसिंहपुर का युवक

  • Dec 17, 2025
Khabar East:Jagatsinghpur-Youth-Returns-Home-After-Being-Held-Hostage-In-Sudan
भुवनेश्वर,17 दिसंबरः

सूडान में रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (RSF) द्वारा एक महीने से अधिक समय तक बंधक बनाए गए ओडिशा के युवक आदर्श बेहरा आखिरकार सुरक्षित रूप से ओडिशा लौट आए हैं।

जगतसिंहपुर ज़िले के कोटकाना गाव के रहने वाले 22 वर्षीय आदर्श के सूडान में अपहरण की खबर से उनके परिवार और ओड़िया समुदाय में गहरी चिंता फैल गई थी।

 भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचते ही आदर्श का उनके माता-पिता ने भावुक स्वागत किया। यह मिलन बेहद मार्मिक रहा। अपने बेटे को गले लगाते ही आदर्श की मां फूट-फूटकर रो पड़ींउल्लेखनीय है कि आदर्श आज भुवनेश्वर पहुंचे। इससे एक दिन पहले वे अबू धाबी से हैदराबाद पहुंचे थे। जगतसिंहपुर के सांसद बिभू प्रसाद तराई द्वारा उनकी सुरक्षित वापसी की मांग किए जाने के बाद विदेश मंत्रालय (MEA) ने पहल करते हुए आदर्श को भारत वापस लाया।

 मीडिया से बातचीत में आदर्श ने अपने भयावह अनुभव साझा करते हुए कहा कि मुझे करीब डेढ़ महीने तक बंधक बनाकर रखा गया। वे मुझे जंगल में ले गए और बेरहमी से पीटा। मुझे एक अंधेरी कोठरी में बंद रखा गया और खाने के लिए सिर्फ ब्रेड और बिस्कुट दिए जाते थे। मुझे लगा था कि मैं अपने परिवार से दोबारा कभी नहीं मिल पाऊंगा, लेकिन अब घर लौटकर मैं बेहद आभारी हूं।

Author Image

Khabar East

  • Tags: